खरगोन: रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदान करवाने एवं रक्तदान के लिए जागरूक करने वाले शर के लोकप्रिय एन.जी.ओ खुशहाली सेवा संस्थान जोकि राष्ट्रीय एन.जी.ओ महासंघ एवं सुभाषचंद्रा फाउंडेशन से सम्बद्ध है। उनके द्वारा ओल्ड ऑफीसर्स कॉलोनी खरगोन के औषधियुक्त वाटिका में सीमित संस्था सदस्यो के साथ सम्मान समारोह आयोजित किया गया । इस दौरान सम्मान कड़ी में जय गिरी गोस्वामी (महाविद्यालय क्लब खरगोन) , प्रखर कर्मा (जय महाराणा रक्तदान समूह) , मयूर सोनी (लक्ष्य क्लब भीकनगांव), एवं शैलू मण्डलोई (जे.पि.बी. क्लब खण्डवा), श्री गोविंद सिंह सिसोदिया इंदौर व श्री डॉक्टर राहुल कुशवाह धामनोद इन रक्तमित्र रक्तदाताओं का संस्था द्वारा रक्तदाता सम्मान पत्र देकर सम्मान किया गया ।
साथ ही सम्मानितजनो ने जागरूक करते हुए जागरूकता सन्देश भी दिया और रक्तदान के बारे में समझाया । जिसमें शैलू मण्डलोई जी द्वारा रक्तदान के बारे में जागरूक करते हुए बताया गया कि किस प्रकार रक्तदान करने से न सिर्फ महादान होता है ,साथ ही हमारे शरीर का रक्त भी फ़िल्टर होता है वे अब तक 44 वर्ष की आयु व 45 किलोग्राम वजन होने के बावजूद 47 बार रक्दान कर चुके हैं, जयगिरी गोस्वामी जी के द्वारा उनकी अनुभव साझा किये गए साथ ही बताया गया कि नारिया भी रक्तदान के लिए जरूर जागरूक हो और रक्तदान करे युवा के साथ साथ युवतियों ने भी रक्तदान करना चाहिए ,साथ ही मयूर सोनी जी एवं प्रखर कर्मा ने भी जागरूकता सन्देश के साथ अपने अनुभव साझा किए । कार्यक्रम के अंत में संस्था अध्यक्ष डॉ. श्वेता चौधरी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया एवं सम्मान वचन बोले गए व उद्देश्य बताया कि रक्दान जैसे मानवीय परोपकार हेतु लोगो को प्रेरित व जागरूक करना है । इस दौरान संस्था के सदस्य आशीर्वाद जैन ,संदीप रावल , रोहित नामदेव ,श्रीमती कविता अत्रे , अंशुल भालसे, संतोष सोनी, विनोद गुप्ता , राकेश सुलताने ,शेफाली भावसार , विभा भावसार , रुचिका भावसार मौजूद थे ।