पर्यावरण दिवस पर किया गया औषधीय पौधारोपण

By socialnewslive.in Jan12,2020

ब्यूरो रिपोर्ट महासंघ :  राष्ट्रीय एन जी ओ महासंघ द्वारा ५ जून २०२० के इस विश्व पर्यावरण दिवस को बड़े ही अनोखे अंदाज़ में मनाया गया I इस बार भी पिछले वर्ष की भांति इस पर्यावरण दिवस को अलग तरीके से मनाने के सुझाव के रूप में महासंघ के द्वारा एक टास्क दिया गया था I इस टास्क क्रमांक ४ के अनुरूप इस बार महासंघ से सम्बद्ध सामाजिक संस्थाओं और समाजसेवियों को इस पर्यावरण दिवस पर औषधीय पौधे का पौधारोपण किये जाने का कार्य दिया गया था I जिसको सभी सम्बद्ध सक्रीय सामाजिक संस्थाओं और समाजसेवकों द्वारा काफ़ी उत्साहपूर्वक तरीके से पूरा किया गया I इस कार्य में अधिकतर पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस कार्य को संपन्न करते हुए महासंघ के साथ अपनी सेल्फी को शेयर किया I इस टास्क के बारे में प्रकाश डालते हुए महासंघ के जनक श्री यादव जी ने बताया कि औषधीय पौधों का पौधारोपण वातावरण की शुद्धता बढ़ाने और वायुमंडल की अशुद्धता को घटाने के लिए अत्यंत ही आवश्यक है ! इन टास्क सम्बंधित क्रियाकलापों के सम्बन्ध में प्रकाश डालते हुए महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शुभम द्विवेदी जी द्वारा बताया गया कि इस प्रकार से टास्क के माध्यम से महासंघ अपने साथ सम्बद्ध संस्थाओं को सक्रीय भी रखता है और साथ ही कार्य को और ज्यादा रोमांचकारी बनाता है – डॉ. श्वेता चौधरी की रिपोर्ट

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *