पॉवर ऑफ़ वौइस्- द टॉक शो विथ एस के यादव में जर्मनी के डॉक्टर्स होंगे शामिल

By socialnewslive.in Jan12,2020

पॉवर ऑफ़ वौइस्- द टॉक शो विथ एस के यादव में जर्मनी के डॉक्टर्स होंगे शामिल

दिल्ली: पावर ऑफ वॉइस का अंतरराष्ट्रीय स्तर टॉक शो का आयोजन दिनांक 28 जून को रात 9 बजे किया जाना तय किया गया है ! इस ऑनलाइन टॉक शो पॉवर ऑफ़ वौइस्- विद एस के यादव में जर्मनी के विभिन्न क्षेत्र के डॉक्टर्स व स्वास्थ विशेषज्ञ शामिल होंगे I दवाइयों के विकल्प, विभिन बीमारियों के अन्य तरीके से उपचार, महत्व, हानियां आदि विषय पर चर्चा करने के लिए जर्मनी के स्वास्थ्य विशेषज्ञों की फरमाईश पर इस टॉक शो के सीजन ३ का आयोजन किया जाना तय किया गया है I

जिसमे अंतराष्ट्रीय स्तर के मुख्य वक्ताओं के रूप में नेहा निमाडे, डॉ एंड्रिया शर्मा, डॉ मासोन डाहिया, डॉ श्रेष्ठा रॉय, डॉ शुभा डाहिया, डॉ संदीप निमाडे, डॉ अमित शर्मा , डॉ विजय कुमार निमाडे, डॉ आनंद कुमार रॉय, डॉ गिरिवार सिंघल व डॉ पी के दास दवाइयों के विकल्प, विभिन बीमारियों के अन्य तरीके से उपचार, महत्व, हानियां आदि विषयों पर अपने-अपने विचार साँझा करेंगे I इस कार्यक्रम का आयोजन खुशहाली सेवा संसथान खरगोन की फाउंडर व अध्यक्ष डॉ श्रीमती श्वेता चौधरी जी की अध्यक्षता में किया जायेगा I जिनके साथ राष्ट्रीय एन जी ओ महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व एक कुशल मोटिवेशनल स्पीकर श्री शुभम द्विवेदी जी भी इसकी सह-अध्यक्षता की कमान संभालेंगे I अभी तक पॉवर ऑफ़ वौइस्-द टॉक शो विद एस के यादव के दो सीजन पुरे हो चुके हैं I और कुशल वक्ताओं के साथ-साथ श्रोताओं के अंदर भी इस ऑनलाइन टॉक शो ने बहुत ही कम समय में काफी ख्याति प्राप्त की है I अब इसका तीसरा सीजन अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का आयोजित किये जाने के कारण अब यह लोगों में चर्चा का विषय बन गया है I इस पर आयोजक यादव जी ने सभी का आभार व्यक्त किया है  I

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *