राष्ट्रीय एन जी ओ महासंघ से सम्बद्ध सामाजिक संस्थाओं ने सरकार को पत्र लिखकर जगाने का अभियान छेड़ा

By socialnewslive.in Jan12,2020

सोशल न्यूज़ लाइव: देशभर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर देश के सबसे बड़े सामाजिक संस्थाओं के एकमात्र संगठन *राष्ट्रीय एन जी ओ महासंघ* से सम्बद्ध सामाजिक संस्थाओं के द्वारा एक ऑनलाइन वार्ता का आयोजन किया गया I जिसमे दिन-प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर विस्तृत और गहन चर्चा करते हुए सभी सामाजिक संस्थानों से एकजुटता की अपील की गयी I और इससे बचाव के तरीकों पर चर्चा व उपायों की समीक्षा भी की गयी I जिसमे इस चर्चा के दौरान देश भर के सभी राज्यों से सामाजिक कार्यकर्ता व सामाजिक संगठनो ने सम्मिलित रूप से हिस्सा लिया I

और अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की स्थिति सार्वजानिक करते हुए इससे बचाव पर चर्चा की गयी I राष्ट्रीय एन जी ओ महासंघ के द्वारा सभी सामाजिक संस्थाओं को उनके निजी क्षेत्र में कोरोना महामारी और इससे बचाव से सम्बंधित जागरूकता कार्यक्रमों के व्यापक सञ्चालन के निर्देश सभी सम्बद्ध संस्थाओं को दिए गए I साथ ही यथासंभव सामाजिक दूरियों के अनुपालन के लिए समाज में जागरूकता फ़ैलाने के दिशा-निर्देश जारी किये गए I

साथ ही सामाजिक संस्थाओं की सर्वसम्मति से सरकार को पत्र-लिखकर संक्रमित जगहों को पूर्णतया सील करने और प्रभावित क्षेत्रों को चयनित कर दोबारा से सख्त लॉक-डाउन लगाने की अपील करते हुए सचेत करने की अपील की गयी I राष्ट्रीय एन जी ओ महासंघ के एक्सपर्ट्स के अनुसार जुलाई माह के प्रथम सप्ताह से कोरोना संक्रमण और उससे होने वाली मौतों के आंकड़ों के भारी वृद्धि होने की  संभावना है !

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *