सुपीरियर डेवलपमेंट सोसाइटी छिंदवाड़ा द्वारा वर्षा जल संरक्षण का कार्य हुआ सम्पादित

By socialnewslive.in Jan12,2020

सुपीरियर डेवलपमेंट सोसाइटी छिंदवाड़ा द्वारा वर्षा जल संरक्षण का कार्य हुआ सम्पादित

खरगोन:  राष्ट्रीय एन जी ओ महासंघ से सम्बद्ध मध्यप्रदेश की सामाजिक संस्था सुपीरियर डेवलपमेंट सोसाइटी छिंदवाड़ा द्वारा वर्षा जल संरक्षण से संबंधित गतिविधि की गई I  राष्ट्रीय एन जी ओ महासंघ के द्वारा दिए गए टास्क ३ के अनुरूप इस गतिविधि के अंतर्गत संस्था द्वारा अलग-अलग स्थानों में 4 से 5 साल पुराने फलदार वृक्षों एवं छायादार वृक्षों के चारों तरफ गड्ढे खोदे जिसमें वर्षा जल का संरक्षण हो सके एवं वर्षा जल का उपयोग वृक्ष ,पशु-पक्षी आदि आसानी से कर सकें। महासंघ द्वारा जल्द ही इन सभी प्रतिभागी संस्थाओं में से किसी एक विशेष संस्था को विजेता घोषित करते हुए सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा I राष्ट्रीय एन जी ओ महासंघ के जनक श्री एस के यादव जी द्वारा बताया गया कि टास्कों के माध्यम से सम्बन्धित सदस्य संस्था की सक्रियता जाँच की जाती है !

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *