सोशल न्यूज़ लाइव दिल्ली: देश सामाजिक संस्थाओं के सबसे बड़े और सक्रीय संगठन राष्ट्रीय एन जी ओ महासंघ ने इस स्वतंत्रता दिवस को विशेष बनाते हुए एन जी ओ दर्पण प्रेस की शुरुआत की I वैधानिक औपचारिकताओं को पूरा करते हुए राष्ट्रीय एन जी ओ महासंघ की कोर टीम द्वारा इस प्रेस पोर्टल और पत्रिका का अनावरण किया गया I माधव जन कल्याण फाउंडेशन के संस्था प्रमुख और राष्ट्रीय एन जी ओ महासंघ के जनक श्री एस के यादव जी को एन जी ओ प्रमुख की जिम्मेवारियां प्रदान की गयीं I एन जी ओ महासंघ प्रमुख यादव जी द्वारा बताया गया कि इस प्रेस पोर्टल को सिर्फ-और-सिर्फ संस्थाओं के लिए समर्पित भाव से तैयार किया गया है I इस प्रेस की प्रमुख भावी योजनाओं और भविष्य के कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए श्री यादव जी द्वारा बताया गया कि संस्थाओं की गतिविधियों के प्रकाशन और लेखन सम्बंधित समस्त गतिविधियों को इस पोर्टल के माध्यम से और प्रिंट मीडिया के माध्यम से संकलित किया जायेगा I साथ ही संस्थाओं की गतिविधियों के अनुसार उनका एक संकलन भी पत्रिका के रूप में प्रकाशित किया जायेगा I जल्द ही संस्थाओं को इस सम्बन्ध में एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से अवगत भी कराया जायेगा I फ़िलहाल सभी आवश्यक मान्यताओं सबंधित जरूरतों को पूरा करते हुए इसका अनावरण इस स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कर दिया गया है I अब जल्द ही इसकी मासिक पत्रिका का अनावरण भी किया जायेगा I साथ ही इस नए विकल्प के माध्यम से संस्थाओं की एक राष्ट्रीय डायरेक्टरी का मुद्रण किया जाना तय किया गया है I जिसमें संस्थाओं के सहयोग से उनके नाम कार्य व संपर्क सूत्रों इत्यादि जानकारियों का मुद्रण प्रत्येक वर्ष किया जायेगा I इस नव- वर्ष 2021 का एन जी ओ कैलेंडर का प्रकाशन भी इस उपक्रम के माध्यम से किया जाना तय किया गया है I जिसकी असंख्य प्रतियाँ सभी सम्बद्ध संस्थाओं और समाजसेवियों को डाक द्वारा प्रेषित भी की जाएँगी I–—— ब्यूरो न्यूज़