कोरोनाकाल में देशभर में देवदूत बनीं राष्ट्रीय एन जी ओ महासंघ से सम्बद्ध संस्थाएँ !

By socialnewslive.in Apr10,2024

सोशल न्यूज़ लाइव ब्यूरो : राष्ट्रीय एन जी ओ महासंघ से सम्बद्ध सामाजिक संस्थाएं इन दिनों जन सेवा में पूर्ण रूप से संलिप्त हैं I जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कोरोना महामारी के कारण ज़्यादातर शहरों में लॉक-डाउन लगा है, जिसके कारणवश मजदूर वर्ग के सामने रोजगार का संकट गहराता जा रहा है ! और स्थिति यहाँ तक है कि बिना रोजगार के ग़रीब वर्ग के समक्ष खाने का संकट भी खड़ा हो गया है I ऐसे में राष्ट्रीय एन जी ओ महासंघ से सम्बद्ध अधिकतर संस्थाओं द्वारा उनके निजी क्षेत्रों में जनसेवा के कार्यों में गतिविधियों को दिन-प्रतिदिन बढाया जा रहा है ! मध्यप्रदेश के छतरपुर में संगम सेवालय संस्थान के अध्यक्ष विपिन अवस्थी व अंजू अवस्थी जी के द्वारा पिछले वर्ष से ही लगातार भोजन पैकेट व सुखा राशन का वितरण किया जा रहा है I और विगत कुछ दिनों से दीनदयाल रसोई में भी सेवाएँ प्रदान कर भूखों को नित्य भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है I बिहार में सर बिनोद एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक रोहन किशोर के द्वारा “प्रोजेक्ट मुस्कान” के अंतर्गत बिहटा की झुग्गीवासियों के बीच ग़रीब बच्चों को बिस्कुट व अन्य खाद्यान्नों का लगातार वितरण जारी है I

जमुई में नन्द लाल द्वारा संग सेवी संस्था के सहयोग से रुरल ऍम ग्राम एसोसिएशन द्वारा राहत सामग्री का वितरण जारी है I उत्तर प्रदेश में बेटियां फाउंडेशन की अध्यक्ष अंजू पांडे के द्वारा स्वयं कोरोनाग्रस्त होने के बावजूद जिला-प्रशासन के सहयोग से फ़ोन द्वारा जानकारियां साँझा कर, लोगों को सेवाएँ प्रदान करने के साथ-साथ कोरोना महामारी के कारण अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों को चाइल्ड लाइन तक पहुँचाने की सेवाएँ जारी हैं I लखनऊ में सशक्त फाउंडेशन के नीलेश, अंकित व योगेश के द्वारा हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं, जिनके माध्यम से अस्पतालों में अपने मरीजों को लेकर परेशान परिजनों को बैड की उपलब्धता व ऑक्सीजन सिलेंडर की फिलिंग की जानकारी निरंतर 24×7 उपलब्ध करायी जा रही है I

राजस्थान में बलिदान सेना के प्रबंधक मदन लाल जी के द्वारा गौ-माता को हरा चारा खिलाकर उनकी सेवा निरंतर जारी है ! क्योंकि इस लॉक-डाउन के दौरान पशु-पक्षियों की भूंख व प्यास से मौत न हों, इस बात का भी महासंघ से सम्बद्ध सभी संस्थाएं विशेष ध्यान रख रही हैं ! महाराष्ट्र में ग्रेस ऑफ़ ग्लोरी मिनिस्ट्री ट्रस्ट के संस्थापक शिवम् पाठक के द्वारा गरीबों और फुटपाथ पर रहने वाले बेसहारा लोगों को खाद्यान्न व राहत सामग्री का वितरण किया गया Iबंगलौर से कलर्स फाउंडेशन के संस्थापक सय्यद सज्जाद अहमद जी की टीम द्वारा खाद्यान एवं राहत सामग्री का वितरण निरंतर जारी है I हरियाणा से माधव जन कल्याण फाउंडेशन के द्वारा विभिन्न संस्थाओं को क्राउड फंडिंग के माध्यम से सहायता राशि एकत्र कर विभिन्न संस्थाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जा रही हैं I और साथ ही संस्था के सदस्यों को एक-एक हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है Iदिल्ली से चार्टर्ड अकाउंटेंट लीलाधर प्रजापत व उनकी टीम के द्वारा माधव जन कल्याण फाउंडेशन के तत्वाधान में अस्पतालों में ऑक्सीजन का सहयोग प्रदान किया जा रहा है I

राष्ट्रीय एन जी ओ महासंघ के संस्थापक एस. के. यादव ने कहा कि देशभर में महासंघ से सम्बद्ध संस्थाओं का इस महामारी के दौरान सेवार्थ भाव से किया गया हर कार्य सराहनीय व अतुलनीय है I इस कठीन समय में संस्थाओं द्वारा जन-सामान्य की सेवा सबसे बड़ा पुण्य है I राष्ट्रीय एन जी ओ महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभम द्विवेदी ने कहा कि महासंघ से सम्बद्ध संस्थाएं लगभग वर्तमान में दस राज्यो में लगातार जरूरतमंदों की सेवा कर रही है एवम् उन्होंने देश भर की समस्त संस्थाओं से आग्रह किया वह कम से कम सोशल मीडिया के माध्यम से सभी को जागरूक करे एवम् लोगो के मध्य सकारात्मकता फैलाए।प्रशासन से गुहार लगाई है यदि वह एनजीओ की सहायता लेते है तो संस्थाओं को आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराए जिससे वह समाज में बिना किसी समस्या के समाज सेवा कर सके एवम् संस्थाओं के साथ सम्मान पूर्ण व्यवहार करे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *