खरगोन: राष्ट्रीय एनजीओ महासंघ से संबद्ध खुशहाली सेवा संस्थान द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ओल्ड ऑफिसर्स कॉलोनी के बगीचे में औषधि युक्त पौधारोपण किया गया वहां के कॉलोनी वासियों को पर्यावरण संरक्षण हेतु वरिष्ठ सलाहकार श्रीमती डॉक्टर मनजीत कौर अरोरा मैडम के द्वारा औषधि युक्त पौधों के लाभ व उनसे संबंधित अन्य जानकारियां देते हुए व्याख्यान दिया गया। संस्था अध्यक्ष डॉ श्वेता चौधरी द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु पेड़ों को कटने से बचाने के लिए अंतिम संस्कार में शव दहन के लिए लकड़ियों के प्रयोग की जगह कृषि अपशिष्ट से निर्मित जैविक मोक्ष काष्ठ से दाह संस्कार कराने की अपील की गई एवं सभी को रेन वाटर हार्वेस्टिंग हेतु जागरूक व प्रेरित किया गया।
आज ही से डॉ. मंजीत कौर अरोरा के घर पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग की प्रक्रिया की शुरुआत भी की गई। संस्था उपाध्यक्ष रमाकांति पटेल, एचआर मैनेजर रोहित नामदेव, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर संदीप रावल, टीम मैनेजर राकेश सुल्ताने, इवेंट मैनेजर अंशुल भालसे, उमा शर्मा, कविता अत्रे, शेफाली भावसार,हिमानी वर्मा, मिताशी बारचे सभी सदस्यों द्वारा औषधि युक्त पौधे अश्वगंधा, अजवाइन, एलोवेरा, वन तुलसी, पारिजात, गुड़हल, बेलपत्र, पीकोनिया आदि कई पौधे लगाए गए। संस्था के सभी सदस्यों द्वारा कॉलोनी वासियों को भी उनकी देखरेख के लिए कहां गया और संस्था द्वारा भी उसकी देखभाल की जाएगी खरगोन शहर में खुशहाली सेवा संस्थान द्वारा औषधि युक्त वाटिका बनाने की यह प्रथम पहल थी।आगे इस वाटिका में और भी औषधि युक्त पौधे लगाए जाएंगे, जिससे पर्यावरण सुरक्षित होगा और यह मानव जीवन के लिए स्वास्थ्यवर्धक पौधे उपयोगी सिद्ध होंगे।
सभी के द्वारा संदेश दिया गया – “औषधि युक्त पौधे लगाए-पर्यावरण व जीवन को -स्वस्थ व समृद्ध बनाये।”