(सोशल न्यूज़ लाइव) बहादुरगढ़ : देश की अग्रणी संस्था माधव जन कल्याण फाउंडेशन के संचालक व फाउंडर समाजसेवी एस के यादव जी को देश भर से उनके विद्यार्थियों द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ढेरों बधाई संदेश प्राप्त हुए I साथ ही उनके द्वारा गठित राष्ट्रीय एन जी ओ महासंघ नामक सामाजिक संस्थाओं के संगठन से सम्बद्ध संस्था संचालकों और समाजसेवियों द्वारा भी उनको बधाई संदेश भेजने और मिलने जुलने वालों का ताँता लगा रहा I हालाँकि इस मिलन समारोह के दौरान सामाजिक दूरी का सुरक्षा प्रबंधों के माध्यम से विशेष रूप से ध्यान भी रखा गया था |
कार्यालय पर पहुंचे कुछ समाजसेवियों से पूंछने पर ज्ञात हुआ कि समाजसेवी यादव जी द्वारा देशभर की बहुत सारी संस्थाओं को उनके कार्य में मार्गदर्शन देते हुए निस्वार्थ भाव से लाभान्वित किया जा रहा है I जिसके लिए कई संस्था संचालक उनको गुरु के रूप में सम्मान देते हैं I लोग उनको गुरूजी ही संबोधित करते हैं !