महासंघ की नवनियुक्त कार्यकारिणी में प्रोजेक्ट कार्यों पर हुई चर्चा

By socialnewslive.in Apr10,2024

सोशल न्यूज़ लाइव :  देशभर की सामाजिक संस्थाओं के एकमात्र संगठन “राष्ट्रीय एन जी ओ महासंघ” की पंचम महाधिवेशन के बाद नियुक्त कार्यकारिणी की बैठक रविवार शाम को सम्पन्न हुई I महासंघ की कार्यशैली को और दुरुस्त व मजबूत बनाने के लिए इस बैठक द्वारा अधिकारीयों के मध्य विचार साँझा किये गए I संस्थाओं को प्रोजेक्ट सम्बंधित आर्थिक लाभ पहुँचाने की प्रक्रिया में संभव प्रयासों के मुद्दों पर चर्चा के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया था I जिसमें सम्बंधित सभी सक्रीय पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया I और अपने-अपने विचारों को साँझा करते हुए महासंघ से जुडी सभी सक्रीय संस्थाओं को आर्थिक लाभ पहुँचाने सम्बन्धित विषयों पर गहन चर्चा की I इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए I और अनुपस्थित पदाधिकारियों की असक्रियता पर लगाम कसने के उद्देश्य से अगली बैठक में अनुपस्थित अधिकारीयों को पदमुक्त किये जाने का फैसला सर्वसम्मति से पारित किया गया ! सभी पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चाएँ की गयीं और सम्बंधित जानकारियों का आदान-प्रदान भी किया गया I महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा महासंघ के अभी तक के कार्यों और सक्रीयता की भी सराहना की गयी I फण्डरेजिंग कैम्पेन इस चर्चा का मुख्य बिन्दू रहा I जिसमे क्राउडफंडिंग और पब्लिक फंडिंग के नए-नए विकल्पों को सभी के मध्य साँझा किया गया I राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पदाधिकारियों में खासा जोश देखने को मिला I राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जी द्वारा एन जी ओ के आर्थिक विश्लेषण को लेकर महत्वपूर्ण कदम सुझाये गए I सभी पदाधिकारियों द्वारा प्रेषित सुझावों को इस बैठक के प्रमुख सुझावों के रूप में सराहा गया I

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *