सोशल न्यूज़ लाइव: देशभर की सामाजिक संस्थाओं के सबसे विशाल संगठन राष्ट्रीय एन जी ओ महासंघ द्वारा विगत माह मानवाधिकार के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं और कार्यकर्ताओं को एक साँझा मंच उपलब्ध कराने की घोषणा की गयी थी ! इसी क्रम में अपने प्रयासों को अंतरिम रूप देते हुए राष्ट्रीय एन जी ओ महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और सक्रीय संस्थाओ के सामुहिक प्रयासों से मानवाधिकार एक्शन फोरम का गठन किया गया है!
आपको बता दें कि राष्ट्रीय एन जी ओ महासंघ आज के समय में देशव्यापी ८७०० से अधिक सामाजिक संस्थाओं और १५००० से अधिक समाजसेवियों क साथ देश भर में अपनी कीर्ति का परचम लहरा चूका है ! इस संगठन से जुडी संस्थाओं और समाजसेवियों को एक बेहतरीन और उर्जावान योद्धा के रूप में समाजसेवा करते हुए देखा जा सकता है!
मानवाधिकार एक्शन फोरम के सम्बन्ध में महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय श्री शुभम द्विवेदी जी ने बताया कि इस फोरम का गठन महासंघ की ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी सहित महासंघ की सक्रीय चयनित संस्थाओं को भी इसमें सम्मिलित किया गया है I वहीँ राष्ट्रीय एन जी ओ महासंघ के जनक श्री एस के यादव जी ने बताया कि जल्द ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा इस मानवाधिकार कार्यवाही मंच के अध्यक्ष का चुनाव कोर कमेटी के गठन और इस कमेटी के द्वारा प्रस्तावित नाम के अनुरूप चयनित कर घोषित कर दिया जायेगा!