राष्ट्रीय एन जी ओ महासंघ की कार्यकारिणी द्वारा साँझा किए गये सुझाव

By socialnewslive.in Apr10,2024

सोशल न्यूज़ लाइव:राष्ट्रीय एन जी ओ महासंघ द्वारा सभी सम्बद्ध सक्रीय संस्थाओं के मध्य एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया I इसमें राष्ट्रीय एन जी ओ महासंघ के कार्यों, कार्यप्रणालियों इत्यादि पर विस्तृत चर्चा की गयी I लगभग तीन घंटे चली इस ऑनलाइन बैठक में कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए I इस बैठक के दौरान राष्ट्रीय एन जी ओ महासंघ की महिला विंग का गठन किये जाने सम्बंधित प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया I इसके साथ ही सम्बद्ध सक्रीय संस्थाओं को वित्तीय सहायता के रूप में जन सहयोग दिलवाए जाने सम्बंधित विकल्पों पर आपस में गहन चर्चा की गयी और सभी सक्रीय संस्थाओं को पब्लिक फण्ड दिलाये जाने सम्बंधित प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर तत्काल रूप से लागू करने के आदेश पारित किये गए I साथ ही राष्ट्रीय एन जी ओ महासंघ द्वारा इस दौरान टास्क ६ की औपचारिक घोषणा भी कर दी गयी I जिसमें सभी संस्थाओं को  उनके कार्यालयों पर लगे मेन फ्लेस बोर्ड में संस्था के नाम के साथ राष्ट्रीय एन जी ओ महासंघ का नाम लगाते हुए कार्यालय का फोटो शेयर करने का कार्य दिया गया है I इसके साथ ही टास्क ५ पूरा करने वाली संस्थाओं के लिए अन्य लाभकारी योजनाओं की घोषणा सार्वजानिक रूप से की गयी I

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *