सुपीरियर डेवलपमेंट सोसाइटी ने चलाया जागरूकता अभियान
सोशल न्यूज़ लाइव छतरपुर: राष्ट्रीय एन जी ओ महासंघ की तरफ से हाल ही में टास्क-5 के अंतर्गत सभी सम्बद्ध सामाजिक संस्थाओं को वॉल पेंटिंग के द्वारा जागरूकता अभियान संचालन का निर्देश दिया गया था । जिसकी अंतिम तिथि 5 जुलाई 2020 रखी गई। यह टास्क छिंदवाडा की सुपीरियर डेवलपमेंट सोसाइटी की टीम- नौगांव, जिला-छतरपुर के द्वारा सक्रियता से भिन्न-भिन्न स्थानों एवं गांव में कोविड 19 महामारी से सम्बंधित जागरूकता स्लोगन की दिवार लेखन गतिविधि कर पूरा किया गया I वॉल पेंटिंग के दौरान उपस्थित लोगों को इसका महत्व बताते हुए जागरूक एवं सुरक्षित रहने, मास्क लगाने, बार बार साबुन से हाथ धोने, अधिक भीड़-भाड़ वाली जगह में ना जाने से बचने हेतु आदि की जानकारी गांव वासियों को दी गई। इस टास्क को पूरा करते समय सोसायटी की टीम- नौगांव, जिला-छतरपुर के अन्य सदस्य शिशिर विश्वकर्मा, श्रीमती रत्ना विश्वकर्मा, मधुसूदन मिश्रा, अनूप सिंह राजपूत, राहुल अवस्थी आदि भी उपस्थित थे। राष्ट्रीय एन जी ओ महासंघ द्वारा सभी सक्रीय संस्थाओं को तीन माह तक महासंघ के SMM (सोशल मीडिया मार्केटिंग) परियोजना के माध्यम से पब्लिक फण्ड दिलवाने के लिए 3 माह तक निःशुल्क सेवाएं उपलब्ध कराई जाने की घोषणा की गयी । साथ ही टास्क5 पूरा करने वाली सभी संस्थाओं के लिए सोशल न्यूज़ लाइव की सेवाएं आगामी तीन माह के लिए गैर-प्रतिबंधित रूप से प्रदत्त किये जाने सम्बंधित घोषणा की गयी I सोशल मीडिया मार्केटिंग परियोजना के बारे में बताते हुए राष्ट्रीय एन जी ओ महासंघ के जनक यादव जी ने बताया कि इस प्रयोग के माध्यम से टास्क5 पूरा करने वाली संस्थाओं को न्यूनतम ₹1/- से अधिकतम ₹ 1लाख तक जन-सहयोग राशि उपलब्ध कराई जाएगी I