अलीगढ़: एक तरफ जहाँ सरकार की सेवाएँ, योजनायें और सहायतायें वास्तविक जरुरतमंदों से अछूती हैं ! और बहुत सारे मजबूर परिवार जैसे-तैसे अपना जीवन यापन करने को मजबूर हैं I वहीँ दूसरी ओर सामाजिक संस्थाएं इस मुश्किल घड़ी में ‘हर कदम- जरुरतमंद के संग’ की अपनी कहावत को बखूबी ढंग से सार्थक करती नजर आ रही हैं !
इसी क्रम में शहर अलीगढ़ में महासंघ से सम्बद्ध संस्थान गाइडेंस एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी तथा मर्सी हुमेनिटेरियन फाउंडेशन के सम्मिलित सौजन्य से अलीगढ़ शहर में जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित किया गया और फिर कुल 200 परिवारों को सूखा-राशन वितरित किया गया!
सेवारत संस्थान गाइडेंस एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी तथा मर्सी हुमेनिटेरियन फाउंडेशन का सम्मिलित प्रयास है कि महामारी की विकट समस्या के अलावा भुखमरी की समस्या को किसी भी रूप में पनपने नहीं दिया जायेगा!