तारा अक्षर की नवसाक्षर महिलाओं ने मनाया अंतराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस।

By socialnewslive.in Apr10,2024

ब्यूरो रिपोर्ट:  विलेज डेवलपमेंट सोसाइटी और डवलेपमेंट अल्टरनेटिव सयुंक्त तत्वाधान संचालित तारा-अक्षर कार्यक्रम में पढ़ी नवसाक्षर महिलाओं ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ग्राम हल्लुमज़रा, निवादा, प्लुनी, डाडा पट्टी, बिनारसी और सिकरोढा आदि गाँव में पेड़ लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित करने की शपथ ली इस मौके पर पहुंचे विलेज डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिव राज बहादुर सैनी ने सभी ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरुक किया। और सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा किये गए एस कार्य की बहुत प्रशंशा की I  प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर राजीव पांडेय ने सभी ग्रामीणों को वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया।बी०सी० पारस सैनी ने महिलाओं को औषधीय पौधे को लगाने की सलाह दी। सहायक ब्लॉक कोआर्डिनेटर मुईद आलम ने बताया कि पीपल के पेड़ की तरह नीम, बरगद और तुलसी के पेड़ भी अधिक मात्रा में ऑक्सीजन देते हैं। नीम, बरगद, तुलसी के पेड़ एक दिन में 20 घंटों से ज्यादा समय तक ऑक्सीजन का निर्माण करते करते हैं इस मौके पर सुपरवाइजर विनेश सत्येंद्र अंकुर, रिया सैनी प्राची और तारा सहेली नाहिद, रश्मी आदि लोग मौजूद रहें।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *