सोशल न्यूज़ लाइव नोएड़ा: मै निखिल अवस्थी जोकि उन्नाव का निवासी हूं और विधि का छात्र हूं। मै सशक्त फाउंडेशन में नगर मंत्री के पद पर कार्यरत हूं, सशक्त फाउंडेशन एक ऎसी संस्था है जो जरूरतमंदो की मदद करती है। एवं इसके संस्थापक आदरणीय शुभम द्विवेदी जी है इन्हीं के माध्यम से मुझे जरूरतमंदो की मदद करने और समाजसेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ। मेरे समाजसेवा से संबंधित कुछ विचार है जो मै आप लोगो के समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूं। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है।वह अकेला नहीं रह सकता।समाज मनुष्य को सभी आवश्यकताएं प्रदान करता है। तो मनुष्य का भी समाज के प्रति कर्तव्य बनता है कि वह समाज की सेवा करे। कुछ लोगों में समाजसेवा का एक अच्छा गुण होता है यह गुण प्रत्येक व्यक्ति को अपनाना चाहिए। हमें समाज की सेवा क्यों करनी चाहिए ! मनुष्य समाज में रहता है वह समाज में रहकर ही अच्छे व बुरे की परख करना सीखता है। वह समाज के माध्यम से ही आगे बढ़ता है और समाज में रहकर ही आजीविका कमाता है। समाज ही हमें और हमारे संपत्ति को संरक्षण प्रदान करता है।जब समाज हमारे लिए इतना सब कुछ कर रहा है तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम भी समाज के लिए कुछ ना कुछ करें। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी क्षमता अनुसार समाज सेवा में योगदान देना चाहिए। समाज सेवा के लिए बहुत क्षेत्र हैं जैसे _गरीबों ,जरूरतमंदों, विकलांगो की मदद कर सकते हैं एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर अशिक्षित लोगों को शिक्षा प्रदान कर सकते हैंऔर उन बच्चों को शिक्षा प्रदान कर सकते हैं जिनके मां-बाप इस काबिल नहीं है कि उन्हें शिक्षा प्रदान कर सके उनको शिक्षा प्रदान करना भी एक समाज सेवा है। हमें समाज की सेवा व कल्याण के लिए सदैव चिंतित रहना चाहिए
क्योंकि कहा जाता है “जनसेवा” ही “जनार्दन सेवा” है।