राष्ट्रीय एन जी ओ महासंघ की एक्सपर्ट टीम द्वारा NGO दस्तावेज़ सम्बंधित जानकारियां साँझा की गयीं
सोशल न्यूज़ लाइव : देशभर की सामाजिक संस्थाओं के एकमात्र संगठन “राष्ट्रीय एन जी ओ महासंघ” की एक्सपर्ट टीम के द्वारा एन जी ओ के सञ्चालन से सम्बंधित आवश्यक दस्तावेजों और उनके रख-रखाव से सम्बंधित विषयों पर गहन चर्चा एवं मार्गदर्शन किया गया I महासंघ की डॉक्यूमेंट एक्सपर्ट टीम के द्वारा सामाजिक संस्थाओं को मूलभूत कागज़ात एवं रजिस्ट्रेशन सम्बंधित जानकारियां साँझा की गयीं I भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों और शहरों से विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया I राष्ट्रीय एन जी ओ महासंघ द्वारा नित्य नए प्रयासों के माध्यम से सामाजिक संस्थाओं को जानकारी प्रेषित कर लाभान्वित किया जा रहा है I इस विषय में सामाजिक संस्थाओं द्वारा महासंघ के प्रयासों को भी बहुत सराहा गया I
पिछली ऑनलाइन मीटिंग में जहाँ प्रोजेक्ट सम्बंधित जानकारियां साँझा करते हुए संस्थाओं द्वारा महासंघ को अपील की गयी थी कि कुछ सामाजिक संस्थाएं प्रदत्त जानकारी के अनुसार कागजात की कमियों की वजह से प्रोजेक्ट ले पाने में असमर्थ रहती हैं ! तो इसी बात को संज्ञान में लेते हुए इस सेशन का आयोजन महासंघ कार्यकारिणी द्वारा तय किया गया था I इस वर्चुअल मीटिंग के दौरान महासंघ के जनक और डॉक्यूमेंटेशन एक्सपर्ट एस के यादव जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शुभम द्विवेदी जी द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सम्बंधित प्रश्नों के जवाब देते हुए उनकी कागज़ात और रजिस्ट्रेशन सम्बंधित जानकारियों को परिपूर्ण किया गया I इस वर्चुअल मीटिंग में उपस्थित सभासदों का आभार व्यक्त करते हुए अगले रविवार दिनांक २१ जून २०२० को प्रातः ११ बजे अगली बैठक की अग्रिम घोषणा भी की गयी I जिसमें संस्थाओं के विभिन्न प्रकार के रजिस्ट्रेशन में अंतर और उनकी गुणवत्ता के विषय पर चर्चा किया जाना तय किया गया है I