सोशल न्यूज़ लाइव: राष्ट्रीय एन जी ओ महासंघ द्वारा सभी सम्बद्ध सक्रीय संस्थाओं के मध्य टास्क रूपी कार्य दिए जाते हैं ! जिसका उद्देश्य सम्बंधित संस्थाओं को सक्रीय करना होता है I साथ ही राष्ट्रीय एन जी ओ महासंघ द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को समय-समय पर सम्मानित भी किया जाता है I जो कि इन टास्कों को और भी लोकप्रिय बनाता जा रहा है I जिनको पूरा करने में अब सभी सामाजिक संस्थाएं रूचि दिखाने लगी हैं I टास्क ३ को पूर्ण करने वाली सक्रीय संस्थाओं को महासंघ के द्वारा प्रशस्ति-पत्रों और रुँपये एक हज़ार की सहयोग राशी से भी सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया था I वहीँ दूसरी और राष्ट्रीय एन जी ओ महासंघ की डॉक्यूमेंटेशन टीम द्वारा उन संस्थाओं को 12A और 80G जैसे अति-महत्वपूर्ण दस्तावेजों में सहायता देकर उनको पूरा करवाए जाने से सम्बंधित घोषणा भी की गयी है I इसी कर्म को आगे आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय एन जी ओ महासंघ द्वारा इस सीजन का टास्क 5 की घोषणा की गयी I जिसमें संस्थाओं द्वारा जनजागरण के लिए दिवार लेखन का कार्य दिया गया I इस टास्क के लिए पांच जुलाई की तारीख को अंतिम तिथि के रूप में निर्धारित किया गया I इस टास्क के उदघोषित करते ही महासंघ की कुछ सक्रीय संस्थाओं द्वारा इस टास्क को पूरा किये जाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया I समाचार लिखे जाने तक खुशहाली सेवा संस्थान द्वारा, संगम सेवालय के द्वारा और कन्या फाउंडेशन के द्वारा जनजागरूकता के लिए दिवार लेखन का कार्य पूरा किया जा चूका था I इस टास्क के लिए सभी संस्थाओं में काफी उत्साह देखने को मिला I सभी संस्थाएं महासंघ के इस टास्क के प्रति समर्पित भाव से सक्रीय नजर आयीं ! महासंघ के जनक यादव जी द्वारा इस टास्क के लिए सभी सक्रीय संस्थाओं को शुभकामनायें दी गयीं !